✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: Heavy traffic jam seen at Seelampur during Congress leader Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Yatra', in New Delhi on Tuesday, January 03, 2023. (Photo: Wasim Sarvar/IANS)

सूफी संत के ‘उर्स’ जुलूस के चलते दिल्ली में ट्रैफिक जाम

नई दिल्ली: अजमेर शरीफ के प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें ‘उर्स-ए-मुबारक’ से जुड़े जुलूस के कारण रविवार को दक्षिण और मध्य दिल्ली में भारी जाम लग गया। दिल्ली पुलिस की अनुमति मिलने के बाद जुलूस रविवार से शुरू हुआ और तीन दिन तक जारी रहेगा। रविवार को यह जुलूस जामा मस्जिद चौक से शुरू होकर दरगाह हजरत निजामुद्दीन पहुंचने से पहले मटिया महल, चितली कबर, तिराहा बैरम खान, दिल्ली गेट, आईटीओ, प्रगति मैदान, मटका शाह बाबा, पुराना किला, सुंदर नगर और ओबेरॉय होटल से होकर गुजरा।

जुलूस के कारण बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया, पुलिस ने इसके रूट के लिए डायवर्जन किया और यात्रियों को अलग-अलग रोड लेने की सलाह दी। अगले दो दिनों तक भी ट्रैफिक जाम रहने की संभावना है।

ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी में कहा, आईटीओ, मथुरा रोड, रिंग रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, बीएसजेड मार्ग का ट्रैफिक धार्मिक जुलूस के लिए डायवर्ट किया गया है।

सोमवार को जुलूस लोदी रोड, सफदरजंग रोड, आईएनए, ग्रीन पार्क, हौज खास, आईआईटी गेट, अधचिनी गांव, दरगाह माई साहिबा से होकर गुजरेगा, लेकिन इस बीच जुलूस में शामिल लोग दरगाह कुतुबुद्दीन रहमत तुल्ला में दो घंटे आराम करने के लिए रूकेंगे। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से सोमवार को इन सड़कों का उपयोग करने से बचने की अपील की है।

मंगलवार को जुलूस मध्य दिल्ली के मीना बाजार से शुरू होगा, दो घंटे किला मस्जिद में रुकेगा और फिर अंधेरिया मोड़, एमजी रोड से गुजरेगा और आया नगर सीमा से हरियाणा में प्रवेश करेगा। वहां यह जामा मस्जिद, नुदुन चौक रास्ता, फिरोजपुर झिरका, अलवर स्टेशन, अकबरपुर और विराट नगर होते हुए अजमेर की ओर जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जुलूस का इन सड़कों पर असर पड़ेगा और इन सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

–आईएएनएस

 

About Author