मुंबई:देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 660.63 अंकों और निफ्टी में 195.35 अंकों की गिरावट रही।
बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार सुबह 36,517.28 पर खुला और 660.63 अंकों यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 36,033.06 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 36,538.10 के ऊपरी और 35,877.42 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी मंगलवार सुबह 10,750.85 पर खुला और 195.35 अंकों यानी 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 10,607.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 10,755.65 के ऊपरी और 10,562.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक भी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप सूचकांक 127.14 अंकों यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 13,276.60 पर बंद हुआ। इसी तरह स्मालकैप सूचकांक 119.01 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 12,665.18 पर बंद हुआ।
बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना के प्रकोप के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर की चिंता बनी हुई है, जिससे बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। बीते सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव