लॉस एंजेलिस| अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में एमवी-22बी ऑस्प्रे सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच नौसैनिकों की मौत हो गई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने थर्ड मरीन एयरक्राफ्ट विंग के कमांडिंग जनरल मेजर जनरल ब्रैडफोर्ड गेरिंग के हवाले से कहा कि कैंप पेंडलटन में रहने वाले मरीन, इम्पीरियल काउंटी में ग्लैमिस के पास एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गए।
दुर्घटनाग्रस्त ऑस्प्रे मरीन एयरक्राफ्ट ग्रुप 39 से संबंधित था, जो सैन डिएगो में मुख्यालय वाले तीसरे मरीन एयरक्राफ्ट विंग का हिस्सा है।
बयान में कहा गया है कि मरीन विमान के मलबे को बरामद कर रहे हैं और जांच जारी है।
एमवी-22बी एक ट्विन-इंजन टिल्ट्रोटर विमान है जो एक हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है और उतर सकता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट, सायरन बजा
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
हमारी सहनशीलता का कोई नाजायज फायदा नहीं उठाए, मुंहतोड़ जवाब मिलेगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह