लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान अपनी पीठ पर बने एक बड़े टैटू को शान से दिखातीं नजर आईं। दरअसल अभिनेत्री ने स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रखा था, जिससे उनका टैटू साफ नजर आ रहा था। मिरर डॉट को डॉट यूके की र्पिोट के अनुसार, हॉलीवुड अभिनेत्री ने पर्ल पिक और चटख बैंगनी रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें उनके पीठ के निचले हिस्से में बना बड़ा फ्लोरल टैटू नजर आ रहा था।
अभिनेत्री ने अपनी ड्रेस के साथ एक मोटी बेल्ट पहनी थी, जिससे उनका लुक और भी बेहतरीन लग रहा था।
मैरी क्लेयर के अनुसार, अभिनेत्री ने ये टैटू अपनी तीन वर्षीय बेटी रोज के लिए बनवाया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’