गिरोना (स्पेन): स्पेनिश लीग के 28वें दौर के मैच में गिरोना ने शुक्रवार को डिपोर्टिवो को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गिरोना ने लीग की अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डिपोर्टिवो को इस सीजन में लगातार 13वीं बार हार का सामना करना पड़ा है और वह 19वें स्थान पर है।
गिरोना ने मैच की अच्छी शुरुआत की। क्रिस्थियन स्टुआनी ने 21वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे किया।
इस बढ़त को बरकरा रखते हुए गिरोना ने पहले हाफ का समापन किया। इस मैच के साथ स्टुआनी ने सीजन का 15वां गोल किया।
इसके बाद, दूसरे हाफ में 57वें मिनट में जुआनपे ने गोल कर गिरोना को 2-0 से आगे कर दिया।
गिरोना ने अपने मजबूत डिफेंस के दम पर डिपोर्टिवो को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 2-0 से जीत हासिल की।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईपीएल 2025 : आंद्रे रसेल की ऑलराउंड क्षमताओं को पूरी तरह भुनाने में कितनी कामयाब रही केकेआर?
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की