बार्सिलोना| अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से किए गए दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने लेगनेस को स्पेनिश लीग के 23वें दौर के मैच में 2-1 से मात दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैम्प नाउ स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए इस मैच में एक समय पर दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर था, लेकिन अंतिम मिनट में मेसी की ओर से किए गए गोल ने जीत बार्सिलोना के खाते में डाल दी।
मुकाबले के पहले हाफ के चौथे मिनट में ही मेसी ने गोल दागकर बार्सिलोना का खाता खोला। इसके बाद दूसरे हाफ में मैच और भी रोमांचक हो गया।
दूसरे हाफ में लेगनेस के लिए 71वें मिनट में उनाई लोपेज ने गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस रोमांचक मैच के अंतिम मिनट में मेसी (90वें मिनट) ने पेनाल्टी हासिल कर गोल दागते हुए बार्सिलोना को 2-1 से जीत दिला दी।
इस जीत के साथ बार्सिलोना (51 अंक) क्लब स्पेनिश लीग सूची में शीर्ष पर काबिज रियल मेड्रिड (52 अंक) से एक अंक दूर दूसरे स्थान पर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार