मुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘संतोषी मां’ में नजर आ रहीं अभिनेत्री स्मृति खन्ना अपनी फिटनेस को लेकर सजग हो गई हैं और इसके लिए वह तैराकी सीख रही हैं। स्मृति ने कहा कि तैराकी सीखने से उन्हें फिर युवा होने जैसा महसूस हुआ।
स्मृति ने कहा, “बतौर एक कलाकार हमें पूरे दिन काम करना पड़ता है। इसलिए खुद के लिए समय निकालना जरूरी है। तैराकी से जुड़ने के बाद मैं तरोताजा और नयापन महसूस कर रही हूं। यह चिकित्सा की तरह है और यह पूरे दिन सक्रिय रहने में मदद करता है।”
अभिनेत्री टेलीविजन धारावाहिक में मां पार्वती के रूप में नजर आ रही हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शरीर को बाहरी तौर पर फिट रखने के साथ-साथ आंतरिक रूप से भी स्वस्थ रखता है। मैं खुश हूं कि मैंने ऐसा कुछ किया, जिससे भीतर से मुझे खुशी हुई।”
अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर वह तैराकी पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
–आईएएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप