एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। राजधानी के कांसटीक्यूशन क्लब में 9वें आधी आबादी वीमेन अचीवर्स अवार्ड्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर फ्रीलांस जर्नलिस्ट स्वाति गौड़ को आधी आबादी वीमेन अचीवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड्स प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य से अपनी एक अलग पहचान बना रहीं महिलाओं को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है, जिसका आयोजन आधी आबादी फाउंडेशन, रियल फाउंडेशन और आस नामक एक एनजीओ द्वारा किया जाता है।
स्वाति गौड़ को यह अवार्ड हेल्थ, फैशन, लाइफस्टाइल और महिलायों से सम्बंधित विषयों पर अपने सराहनीय लेखन के लिए दिया गया है। बीते 18 वर्षों से वह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
इस मौके पर प्रसिद्ध धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं, की नायिका, अभिनेत्री शुभांगी अत्रे, इस शो की निर्माता बेनिफर कोहली, जी न्यूज़ एंकर मीमांसा मालिक और अंतर्राष्ट्रीय वोलीबाल प्लेयर प्रियंका अशोक खेडकर सहित ऐसी कई महिलाओं को अवार्ड दिया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपने काम के दम पर पहचान हासिल की है।
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर