मुंबई। फिल्म ‘कमांडो’ बेहतरीन स्टंट के लिए मशहूर हुई थी। अब इसका दूसरा भाग आ रहा है ‘कमांडो 2’ नाम से, जिसमें मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल हैं। वह रामदूत हनुमान को असली कमांडो मानते हैं।
इस फिल्म में अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला भी विद्युत के साथ हैं। इसमें विद्युत ने दिल दहला देने वाले स्टंट बिना किसी स्टंट्सपर्सन और बिना केबल की मदद के किए हैं। विद्युत ने कड़ी मेहनत की है, ताकि सारे स्टंट असली दिखें।
उन्होंने कहा, “मैं हनुमान भक्त हूं। सारे खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने में बजरंग बली ने हमेशा मेरी मदद की है। असली कमांडो तो हनुमान ही हैं।”
विद्युत ने कहा कि हनुमान कठिन कार्यो को आसानी से कर लेते थे। उन्होंने सीताजी को लंका में ढूंढ़ निकाला और अकेले की दम पर समूचे लंका को नष्ट कर दिया।
रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गड़ा की प्रस्तुति ‘कमांडो 2’ सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। विपुल अमृतलाल शाह निर्मित और देवेन भोजानी निर्देशित यह एक्शन पैक फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप