नई दिल्ली: दर्शकों को अपनी भूमिकाओं से बांधे रखने, हास्य किरदार निभाते हुए उन्हें हंसाने और भावनात्मक भूमिका से रुलाने वाले अभिनेता अजय देवगन बॉलीवुड में अपने अब तक के करियर से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी शर्तो पर काम किया है।
अजय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं जो कुछ भी करता हूं अपनी शर्तो पर करता हूं और यही मैं चाहता हूं।”
‘फूल और कांटे’ फिल्म से शुरुआत करने वाले अक्षय की फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलता है। फिल्म ‘दिलवाले’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कंपनी’, ‘ओंकारा’ और ‘युवा’ के साथ-साथ ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
उनकी अगली फिल्म ‘रेड’ मनी लॉन्ड्रिंग पर आधारित है।
कई शैलियों में काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हर काम मुश्किल है। लोगों को हंसाना और वो आपके लिए महसूस करें, ये थोड़ा मुश्किल है, इसलिए यह कोई आसान बात नहीं है। एक अभिनेता होने के नाते आप शैली के बारे में कभी नहीं सोचते।”
‘रेड’ में अजय उत्तर प्रदेश के एक आयकर अधिकारी की भूमिका में हैं।
वर्ष 1990 में उनके खुद के घर में रेड पड़ चुकी हैं। वहीं अभिनेता को विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को आयकर विभाग में काम करने वाले लोगों के बारे में जानने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा, “वे बहुत चुप होते हैं और उनके बारे में कोई नहीं जानता। इस तरह के अधिकारी अपनी नौकरी करते रहते हैं और हम अन्य लोगों के बारे में बात करते हैं और वो लोग प्रसिद्ध हो जाते हैं।”
उन्होंने कहा कि दर्शकों को छापा मारने से पहले और इसके दौरान क्या होता है, इसके बारे में पता चलेगा।
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘रेड’ 16 मार्च को रिलीज होगी। इसमें इलियाना डीक्रूज भी नजर आएंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर