मुंबई| लोकप्रीय कॉमेडियन सुनील पाल अब टीवी शो ‘हम पांच फिर से’ में अन्ना के किरदार में नजर आएंगे। अन्ना एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति है जिसका स्वभाव काफी मजाकिया है।
सुनील ने एक बयान में कहा, “मुझे हल्के फुल्के कॉमेडी शो काफी पसंद हैं और मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। ‘हम पांच’ मेरे पसंदीदा शोज में से एक था और मैं इसके रीमेक को भी उतना ही पसंद करता हूं। मैं इस सीरीज में एक अलग किरदार निभा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आएगा।”
‘हम पांच फिर से’ बिग मैजिक पर प्रसारित हो रहा है। यह 1990 के शो ‘हम पांच’ का सीक्व ल है।
इस शो में सूरज थापर, जयश्री वेंकटरमन, सीमा पांडे, अंबलिका सपरा और रुची त्रिपाठी भी नजर आएंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना