मुंबई: मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल’ का चौथा सीक्वल 2019 की दिवाली पर रिलीज होगा। इस नई फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट के अलावा नए कलाकार भी हैं।
बयान के मुताबिक, यह फिल्म पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है। नाडीयाडवाला एंड ग्रैंडसंस ने अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट के जरिए फिल्म रिलीज़ की सूचना दी है।
The #Housefull gang is back! #SajidNadiadwala’s #Housefull4 arrives in #Diwali2019! @SimplySajidK @WardaNadiadwala#Housefull4onDiwali2019 pic.twitter.com/HGWlcp6wI0
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 27, 2017
साजिद खान ‘हाउसफुल 4’ के साथ निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे।
फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, “हाउसफुल मजेदार है और इसका चौथा सीक्वल अब तक का सबसे बड़ा ‘हाउसफुल’ होगा। मैं साजिद खान के साथ वापसी कर लिए खुश हूं, वह पहली फिल्म के दो हिस्सों का निर्देशन करेंगे। हमारे पास चौथा भाग मजेदार है और पुर्नजन्म पर आधारित है।”
उन्होंने कहा, “हमारे पास फिल्म के लिए बहुत बड़ी योजना है और इसलिए हम सोचते हैं कि हमें वर्ष 2019 के लिए फिल्म बनाने की आवश्यकता है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया