मैनचेस्टर: अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी जेवियर माशेरानो अपने नए क्लब हेबेई चाइना फार्च्यून में मिडफील्ड में अपनी भूमिका का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। साढ़े सात साल बार्सिलोना में बिताने के बाद इस साल जनवरी में माशेरानो हेबेई क्लब में शामिल हुए थे।
माशेरानो (33) को फार्च्यून के कोच मैनुएल पेलेग्रीनी ने मिडफील्ड में रखा। बार्सिलोना में उन्हें अधिकतर रूप से सेंट्रल डिफेंडर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, माशेरानो ने कहा कि बार्सिलोना के लिए उनके दिल में कोई बुरी भावना नहीं है। उनका कहना है कि स्पेनिश क्लब से हेबेई में शामिल होना उनका अपना फैसला था और इसकी वजह सिर्फ यह थी कि वह नियमित रूप से खेलना चाहते थे।
माशेरानो ने कहा, “यह बदलाव मेरा अपना फैसला था। इसका यह मतलब नहीं कि मैं दुखी या निराश था। मैंने बार्सिलोना छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि मैं बीते सालों वाली भूमिका नहीं निभा सकता। मेरे पास चीन जाने की संभावना थी, जहां की लीग स्पेन की लीग से अलग है, जहां मुझे नियमित रूप से और वह भी मिडफील्ड में खेलने का मौका मिल सकता है, एक ऐसी पोजीशन जो मेरी पसंदीदा है और जहां मैं शुरू से खेलता रहा हूं।”
माशेरानो वर्तमान में अर्जेटीना टीम के साथ हैं और दो दोस्ताना मैचों के लिए प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं।
अर्जेटीना की टीम को विश्व कप से पहले शुक्रवार को इटली के खिलाफ एतिहाद स्टेडियम में और इसके बाद अगले मंगलवार को मेड्रिड में स्पेन के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप