नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर स्वामी सत्संग व्यास कैंपस में बन रहे 10 हजार बेड वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने का न्योता दिया।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “दस हजार बेड वाला कोविड केयर सेंटर तैयार हो रहे हैं, आप आएं और इसका नीरिक्षण कर लें।” इसके साथ ही केजरीवाल ने अमित शाह से इस सेंटर में आईटीबीपी और आर्मी से डॉक्टर व नर्सों को तैनात करने का आग्रह भी किया है।
इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जबाव दिया, “तीन दिन पहले ही हम लोगों की मीटिंग में राधा स्वामी सत्संग भवन में 10 हजार बेड का कोविड केयर्स सेंटर का बनाया जाना तय हुआ था। इस जगह काम तेजी से यहां चल रहा है। आईटीबीपी को इस सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।” अमित शाह ने उम्मीद जाहिर की है कि 26 जून से इस अस्पताल का बड़ा भाग काम करने लगेगा।
— आईएएनएस
और भी हैं
वाल्मीकि चौपाल द्वारा सौरभ भारद्वाज का अभिनंदन समारोह
पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली के स्कूलों में चलेगा ‘मां यमुना स्वच्छता अभियान’, स्वच्छता आंदोलन से जुड़ेंगे बच्चे