नई दिल्ली| उत्तरी रेलवे ने सोमवार को नई दिल्ली से गाजियाबाद के बीच अनारक्षित टिकटों को स्मार्टफोन के जरिए बुक करने की सुविधा को 15 और स्टेशनों पर बढ़ा दिया। रेलवे के एक बयान में कहा गया कि यह सुविधा अब तक नई दिल्ली से पलवल के बीच 11 स्टेशनों पर मौजूद थी, जिसे सितंबर 2015 में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था।
इसमें कहा गया कि इस सुविधा को नई दिल्ली-दिल्ली-गाजियाबाद खंड के सात स्टेशनों पर बढ़ा दिया गया है। इनमें नई दिल्ली, दिल्ली सदर बाजार, दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, विवेक विहार, साहिबाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं।
यह सुविधा नई दिल्ली-आनंद विहार-गाजियाबाद खंड के आठ स्टेशनों पर भी होगी। इसमें नई दिल्ली, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, मंडावली चंदर विहार, आनंद विहार, चंदर नगर, साहिबाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं।
मुसाफिर ‘यूटीएसमोबाइल’ एप की मदद से अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। यह एप्लीकेशन लोगों को लाइन लगाकर अनारक्षित टिकट खरीदने की दिक्कत से बचाएगा। इससे न सिर्फ समय बल्कि टिकट के लिए कागज के इस्तेमाल की भी बचत होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
एनटीपीसी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार के लिए बनाएंगी ज्वाइंट वेंचर
आंध्र प्रदेश में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है : चंद्रबाबू नायडू