नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में वर्ष 2017 को विशेष वर्ष कहते हुए देश से ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का आग्रह किया।
मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, “यह विशेष वर्ष है। हम इस साल भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ, चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ और गणेश उत्सव की 125वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हमें न्यू इंडिया के निर्माण का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ना है।”
उन्होंने 1942 से 1947 के बीच देशवासियों के संयुक्त प्रयासों को याद करते हुए नागरिकों से अगले पांच वर्ष में देश के विकास में मदद के लिए समान शक्ति, प्रयास और दृढ़ता दर्शाने की अपील की।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल