✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलम की कब्र पे कुत्ते बिल्ली की गंदगी

Advertisement

 

पांच महीने पहले जब उनका निधन हुआ, नेता से लेकर आम आदमी ने खूब हल्ला काटा।  सड़कों के नाम बदल गए, और फेसबुक-ट्विटर पर होड़ लग गई खुद को कलाम का सबसे बड़ा फैन साबित करने की। उन्हें दफनाया गया तो तिरंगे में लपेट कर, गन-सैल्यूट के साथ लेकिन इसी ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’ की रामेश्वरम में बनी कब्र पर न ही कोई मेमोरियल बनाया गया, न ही इसकी मेंटेनेंस का खयाल रखा जा रहा है।

 

Advertisement
Pic Source वन इंडिया कन्नड़
Pic Source वन इंडिया कन्नड़

 

पेशे से पत्रकार और कलाम फाउंडेशन के एडवाइजर अनंत कृष्णन कलाम के निधन के बाद से ही उनके लिए एक सम्मानजनक स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं पर स्मारक तो दूर, वहां आज कल आवारा कुत्ते-बिल्ली घूम रहे हैं।  लोग बैरिकेड तोड़ कर कब्र के साथ तस्वीरें खींच रहे हैं  और विजिटर्स के लिए किसी भी तरह के नियम कानून नहीं बनाए गए हैं।

 

Advertisement
Pic Source वन इंडिया कन्नड़
Pic Source वन इंडिया कन्नड़

 

अनंत कृष्णन ने मीडिया से बातचीत में अपना गुस्सा जाहिर किया।  “एक भारत रत्न की कब्र को इस तरह कैसे छोड़ा जा सकता है? अगर ये किसी नेता की कब्र होती तो आज इसकी ये हालत न होती। ” कृष्णन ने ये भी बताया कि रामेश्वरम में अक्सर तूफान आते रहते हैं इसलिए जरूरी है कि एक मजबूत और परमानेंट स्ट्रक्चर खड़ा किया जाए।

 

Advertisement

सरकार की तरफ से कोई जवाब न पा कर फेसबुक पर कृष्णन ने justice4gurukalam के नाम से एक मुहिम छेड़ी है।

Advertisement

About Author