✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

5 दिसंबर को ऑटो चालकों का हल्ला बोल, आईटीओ से जंतर मंतर तक होगा ऑटो मार्च

Advertisement

 

आशुतोष,

नई दिल्ली नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर सवारियों को बिठाने के लिए रेलवे प्रसाशन ने ऑटो चालकों के लिए दो लेन खोल दिए हैं। यह मांग स्वराज इंडिया ने रेलवे निदेशक के समक्ष तब रखा था जब पिछले बुधवार को सैकड़ों ऑटोचालकों ने रेलवे स्टेशन द्वार पर प्रदर्शन किया। अब तक सिर्फ़ एक लेन होने के कारण सवारियों के साथ साथ ऑटो चालकों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर जो कि दिल्ली के लोगों के लिए सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आवागमन स्थल है, वहाँ अकसर जाम और अफ़रातफ़री की स्थिति बन जाया करती थी।

Advertisement

 

ऑटो चलाने वाले शिव कुमार ने स्वराज इंडिया का धन्यवाद जताते हुए कहा कि इस फैसले से रेलवे स्टेशन पर सवारियों को ऑटो सेवा देना सुचारू हो गया है। इतना ही नहीं, आरपीएफ के पुलिसवालों ने नाजायज़ चालान काटकर उन्हें परेशान करना भी बंद कर दिया है।

 

Advertisement

हबीब आलम भी नई दिल्ली रेलवे स्टैंड से अपना ऑटो चलाते हैं। उन्होंने ख़ुशी जताते हुए बताया कि स्वराज इंडिया का साथ मिलने से ऑटो चालकों को बहुत ताकत मिली है।

 

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत भूषण ने ऑटो चालकों के साथ खड़े होने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि वो अन्याय के शिकार ऑटोवालों की लड़ाई में उनका साथ देंगे। ज्ञात हो कि 7 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट में उस मामले की सुनवाई है जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार ने स्कीम में सफल हुए 8258 ऑटोचालकों को नया ऑटो देने पर रोक लगा दी थी।

Advertisement

 

स्वराज इंडिया ने 5 दिसंबर को होने वाले ऑटो मार्च में भी ऑटो चालकों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि स्वराज इंडिया ऑटो चालकों के मुद्दों को ज़ोर शोर से उठाता रहा है। दिल्ली सरकार के संरक्षण में चल रहे ऑटो परमिट घोटाले का भी पार्टी ने बीते मंगलवार को पर्दाफ़ाश किया। साथ ही बताया कि फाइनेंस माफ़िया और सरकार की मिलीभगत से चल रहे इस घोटाले के कारण दिल्ली के ग़रीब ऑटोचालक को 1.85 लाख़ का ऑटो 4.50 लाख़ में बेचा जा रहा है।

 

Advertisement

स्वराज इंडिया ने मांग किया है कि दिल्ली सरकार के ऑटो घोटाले की सीबीआई जांच हो और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाए।

Advertisement

About Author