मुंबई| बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को मंगलवार को उनके निवास पर पंजाब एसोसिएशन की ओर से लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
94 वर्षीय अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा गया, “पंजाब एसोसिएशन के रणबीर सिंह चंडोक और आनंद आज (मंगलवार) घर आए। भगवान दयालु है। पंजाब एसोसिएशन की ओर से लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित होकर गौरवान्वित हूं।”
इस पोस्ट के साथ उन्होंने तस्वीरें भी साझा कीं। इसमें दिलीप कुमार कमजोर दिख रहे है। तस्वीरों में उनकी पत्नी सायरा बानो के साथ ही वह अधिकारी भी थे, जिन्होंने अभिनेता को सम्मानित किया।
इस महीने की शुरुआत में चर्चा थी कि दिलीप कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके बारे में उन्होंने कहा, “भगवान की कृपा और आपकी प्रार्थना से मैं ठीक हूं। बस पीठ दर्द से परेशानी है।”
अभिनेता बड़े पर्दे पर अंतिम बार साल 1998 में फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे। दिलीप कुमार को 1998 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी