नई दिल्ली: ब्रिटिश फिल्म ‘7 डेज इन एंटेबे’ को भारत में रिलीज के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिल गई है। सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘7 डेज इन एंटेबे’ वर्ष 1976 के बंधकों को बचाने के आतंकवाद रोधी अभियान ऑपरेशन एंटेबे पर आधारित है।
प्रवक्ता ने बताया कि द अनिल धीरूभाई अंबानी की रिलॉयंस एंटरटेंमेंट इस फिल्म का भारत में वितरण कर रही है और वह इसकी रिलीज को लेकर उत्साहित है।
फिल्म में रोजामुंड पाइक और डेनियल ब्रुहल हैं। फिल्म भारत में 16 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया