नई दिल्ली: ब्रिटिश फिल्म ‘7 डेज इन एंटेबे’ को भारत में रिलीज के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिल गई है। सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘7 डेज इन एंटेबे’ वर्ष 1976 के बंधकों को बचाने के आतंकवाद रोधी अभियान ऑपरेशन एंटेबे पर आधारित है।
प्रवक्ता ने बताया कि द अनिल धीरूभाई अंबानी की रिलॉयंस एंटरटेंमेंट इस फिल्म का भारत में वितरण कर रही है और वह इसकी रिलीज को लेकर उत्साहित है।
फिल्म में रोजामुंड पाइक और डेनियल ब्रुहल हैं। फिल्म भारत में 16 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़