अभिनेता रणनीर सिंह आनेवाली फिल्म ’83’ में स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभानेवाले हैं। उनका कहना है कि यह फिल्ण एक अविश्वसनीय उपेक्षित कहानी पर आधारित है।
रणवीर ने आईएएनएस को मुंबई से फोन पर बताया, “हमारे देश के इतिहास के खेलकूद की कहानियों में सबसे अविश्वनीय कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो कि 1983 का विश्व कप है। हमें इस कहानी को सेलुलाइड पर पेश करने का गौरव प्राप्त हुआ है।”
उन्होंने कहा, “यह सबसे अविश्वसनीय उपेक्षित कहानियों में से एक है।”
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। रणवीर का कहना है कि ’83’ की कहानी मानव के विजयोल्लास की कहानी है।
उन्होंने कहा, “मैं कबीर खान के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। ‘बजरंगी भाईजान’ मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं उनके साथ जुड़कर रोमांचित हूं।”
रणवीर फिलहाल पदमावत की सफलता का लुफ्त उठा रहे हैं और उनकी आनेवाली फिल्मों में ‘गुली ब्याय’ और ‘सिम्बा’ शामिल है।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’