अभिनेता रणनीर सिंह आनेवाली फिल्म ’83’ में स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभानेवाले हैं। उनका कहना है कि यह फिल्ण एक अविश्वसनीय उपेक्षित कहानी पर आधारित है।
रणवीर ने आईएएनएस को मुंबई से फोन पर बताया, “हमारे देश के इतिहास के खेलकूद की कहानियों में सबसे अविश्वनीय कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो कि 1983 का विश्व कप है। हमें इस कहानी को सेलुलाइड पर पेश करने का गौरव प्राप्त हुआ है।”
उन्होंने कहा, “यह सबसे अविश्वसनीय उपेक्षित कहानियों में से एक है।”
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। रणवीर का कहना है कि ’83’ की कहानी मानव के विजयोल्लास की कहानी है।
उन्होंने कहा, “मैं कबीर खान के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। ‘बजरंगी भाईजान’ मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं उनके साथ जुड़कर रोमांचित हूं।”
रणवीर फिलहाल पदमावत की सफलता का लुफ्त उठा रहे हैं और उनकी आनेवाली फिल्मों में ‘गुली ब्याय’ और ‘सिम्बा’ शामिल है।
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च