एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों दिल्ली में अपनी फिल्म “गोलमाल अगेन” के प्रमोशन में बिजी है। गोलमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ रुपहले पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है।
फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी 11 साल से दर्शकों को इस सीरीज के जरिए हंसा रहे हैं।
रोहित शेट्टी साल 2006 में ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ के नाम से फिल्म लेकर आए, इसके बाद 2008 में ‘गोलमाल रिटन्र्स’, 2010 में ‘गोलमाल 3’ और अब ‘गोलमाल अगेन’ आ रही है।
’गोलमाल‘ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसका चौथा भाग बनाया गया है। दिवाली के अगले दिन यानी 20 अक्तूबर को फिल्म रिलीज होने वाली है।
फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपडे, प्रकाश राज, नील नितिन मुकेश और संजय मिश्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
‘गोलमाल अगेन’ में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी है। लेकिन ये ऐसा हॉरर नहीं है जिसे देख दर्शक डर जाएंगे, बल्कि इसे देखकर वे ठहाके लगाएंगे।
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर