रियलिटी टेलीविजन स्टार काइली जेनर को बेटी को जन्म देने के बाद अपने बढ़े हुए वजन को कम करने को लेकर कोई जल्दी नहीं है।
काइली ने एक फरवरी को अपने प्रेमी ट्रैविस स्कॉट की बेटी को जन्म दिया था।
एक सूत्र ने ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ को बताया, “उन्हें गर्भावस्था के दौरान बढ़े वजन को घटाने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है। उन्हें किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक की अनुमति लेने की जरूरत है।”
सूत्र ने बताया कि स्कॉट उन्हें हर तरह से प्यार करते हैं और खासकर वह अब उनसे और अधिक आकर्षित होने लगे हैं।
सूत्र ने कहा, “ट्रैविस उन्हें पसंद करते हैं। वह काइली से कहते हैं कि वह इतनी खूबसूरत कभी नहीं दिखीं।”
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी