नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पहले कांग्रेस घोटालों के जरिए लाभ उठाती थी और अब भाजपा घोटालों के जरिए लाभ ले रही है और यही वजह है कि भाजपा कभी भी कांग्रेस सदस्यों को जेल नहीं भेजेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ‘घोटाला’ वर्ष 2011 में शुरू हुआ और अभी तक चल रहा है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “भाजपा कांग्रेस पर और कांग्रेस भाजपा पर दोषारोपण कर रही है, लेकिन सच यह है कि कांग्रेस के समय के सभी घोटाले अब भी चल रहे हैं। पहले कांग्रेस ने पैसा बनाया, अब उन सभी घोटाले से भाजपा पैसा बना रही है। यही वजह है कि भाजपा ने अभी तक किसी भी कांग्रेस सदस्य को जेल नहीं भेजा है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट
नागरिकों की सुविधा के लिए मार्च के प्रत्येक शनिवार और रविवार को एनडीएमसी संपत्ति-कर जमा काउंटर खुले रहेंगे
9-10 मार्च को दिल्ली में विधायकों का ओरिएंटेशन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे शामिल