मुंबई : 500 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ को उत्तर प्रदेश में फिल्माया जाएगा। ऐसे में मधु मंतेना की फिल्म के निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश (उप्र) सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। उप्र निवेशक सम्मेलन 2018 में आज इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।
इस समारोह को फिल्म निर्माता मधु मंतेना ने संबोधित किया, जिन्होंने 500 करोड़ रुपये के बजट के साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ बनाने का विचार साझा किया है।
परियोजना के बारे में मधु ने कहा कि वह नवीनतम तकनीक और विजुअल इफेक्ट के साथ, भारतीय पौराणिक कथा को एक बार फिर से सभी पीढ़ियों से वाकिफ करवाना चाहते हैं।
रामायण को अलु अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधु द्वारा निर्मित किया जाएगा, जो 500 करोड़ रुपये की लागत में बनने वाली भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पहली बार एक साथ सहयोग कर रहे हैं।
फिल्म को 3डी में शूट किया जाएगा, जो तीन हिस्से में रिलीज की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में फिल्माए जाने वाली यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप