श्रीनगर : गोएयर की दिल्ली-लेह-जम्मू उड़ान को इंजन में खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लेह हवाईअड्डे पर वापस लौटना पड़ा। विमान में 112 यात्री सवार थे।
हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
सूत्रों ने कहा, “गोएयर के विमान में लेह हवाईअड्डे से सुबह 9.20 बजे उड़ान भरने के बाद इंजन में त्रुटि का पता चला। जिसके बाद विमान ने 9.30 बजे वापस लैंडिंग की।”
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया