सैन फ्रांसिस्को : एप्पल अपने वायरलेस एयरपॉड्स को अपडेट कर रही है और उच्च गुणवत्ता वाले ओवर-ईयर हेडफोन्स के खुद के ब्रांड पर काम कर रही है, जिसे इस साल के अंत में लांच किया जाएगा। एक विश्लेषक ने यह जानकारी दी है।
सबसे प्रसिद्ध विश्लेषक केजीआई सिक्युरिटीज के मिंग-ची कू के मुताबिक, कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली दिग्गज ओवर-इयर हेडफोन लांच करने जा रही है, जो काफी उच्च गुणवत्ता की होगी।
एप्पल इनसाइडर ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा, “हालांकि लांच की तारीख या समयसीमा नहीं बताई गई है। लेकिन कू का मानना है कि यह 2018 की चौथी तिमाही में लांच होगा।”
यह हेडफोन वायरसेल कनेक्टिविटी से लैस होगा और वायरलेस की सुविधा के साथ इसकी एकास्टिक गुणवत्ता एयर पॉड्स से भी अच्छी होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया