मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में सशक्त भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि उनकी पीढ़ी की महिलाएं कमजोर नहीं हैं और उनका मानना है कि हमेशा सही के लिए लड़ना चाहिए। सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में उनके किरदार को एक एपिसोड में छेड़छाड़ का सामना करता है।
तेजस्वी ने कहा, “छेड़छाड़ वाला दृश्य काफी दिलचस्प था क्योंकि मैं इस तरह के मुद्दों से वास्तविक जीवन में भी निपट सकती हूं। हमारी पीढ़ी की लड़कियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे स्वतंत्र, मजबूत और आत्मविश्वास से भरी हैं।”
उन्होंने कहा, “वह खराब स्थिति में बैठकर रोने वालों में से नहीं है। महिला दिवस (8 मार्च को)पर मैं पूरी दुनिया की महिलाओं मैं अधिक शक्ति का प्रसार करना चाहती हूं। सही के लिए लड़ें और हार न मानें, मैं ये मजबूती से मानती हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर