मुंबई: लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब रहीं अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर फिल्मों की तरफ लौटने को तैयार हैं। वह हिंदी लघु फिल्म ‘केकवॉक’ से वापसी करने जा रही हैं।
फिल्म का निर्देशन राम कमल मुखर्जी और अभ्र चक्रवर्ती करेंगे। राम कमल मुखर्जी ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी लिखी है।
ईशा फिल्म में शेफ के किरदार में दिखेंगी।
इस बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, “राम कमल के दिमाग में इस फिल्म को बनाने का विचार उस वक्त आया, जब वह मेरी मां पर किताब लिखने के लिए मेरा इंटरव्यू कर रहे थे।”
पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने बेटी राध्या को जन्म दिया था।
फिल्म के बारे में ईशा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह विचार राम कमल के दिमाग में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के साथ बातचीत के बाद आया। उन्होंने कहानी में उन घटनाओं को अच्छी तरह बुना है।”
फिल्म की कहानी और पटकथा राम कमल ने ही लिखी है।
राम कमल ने कहा, “ईशा ने ही मुझे फिल्म का निर्देशन करने के लिए प्रेरित किया।”
फिल्म की शूटिंग मार्च के अंत में कोलकाता में होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप