✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

CHIMALTENANGO, June 4, 2018 (Xinhua) -- Photo taken on June 3, 2018, shows houses covered by ashes during the eruption of the "Volcan de Fuego", in Acatenango, Chimaltenango Department, Guatemala. At least seven people have been killed and 296 others injured in Guatemala as a highly active volcano near the country's capital erupted for the second time this year, authorities said Sunday. (Xinhua/Prensa Libre/IANS)

ग्वाटेमाला : ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हुई

गुआटेमाला सिटी: ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है।

बीबीसी के मुताबिक, ग्वाटेमाला में रविवार को हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद लापता लोगों की तलाश में सैनिक भी मदद कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल कॉऑर्डिनेशन फॉर डिजास्टर रिडक्शन ऑफ ग्वाटेमाला (कॉनरेड) ने सोमवार को मृतकों की संख्या 33 से बढ़कर 62 हो गई। कई शवों को लावा के मलबे से बाहर निकालने के बाद यह इजाफा हुआ है।

कॉनरेड ने यह भी कहा कि अब तक 3,265 लोगों को बचाया गया है, 1,711 लोगों को अस्थाई पनागहगारों में आश्रय दिया गा है और इससे 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित है।

–आईएएनएस

About Author