✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

BALI, July 3, 2018 (Xinhua) -- Photo taken on July 2, 2018 shows the erupting Mount Agung at Lempuyangan Village in Karangasem, Bali of Indonesia. The Mount Agung volcano erupted on Monday evening, hurling lava down its slopes.(Xinhua/Monstar Simanjuntak/IANS)

बाली के अगुंग ज्वालामुखी से निकल रहा है धुआं व राख

बाली: इंडोनेशिया के बाली द्वीप का माउंट अगुंग बुधवार को फूट पड़ा। इससे आसमान में राख व धुएं की मोटी चादर छा गई।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया केा सेंटर फॉर वॉलकैनोलॉजी व जियोलॉजिकल हजार्ड मिटिगेशन ने कहा कि विस्फोट दो मिनट तक रहा, जिसमें शिखर से 2,500 मीटर की ऊंचाई तक राख व धुएं का गुबार रहा।

अधिकारियों ने ज्वालामुखी के चारों तरफ 4 किमी के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया है।

सेंटर फॉर वॉलकैनोलॉजी व जियोलॉजिकल हजार्ड मिटिगेशन ने 28 जून से ज्वालामुखीय गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की है, जो बीते साल के अंत से विभिन्न तीव्रता के साथ कई बार फटा है।

बीते सप्ताह अगुंग के विस्फोट से तीन हवाईअड्डों को बंद करना पड़ा था। इसमें बाली पर्यटक द्वीप का एक हवाईअड्डा भी शामिल था। इससे 446 उड़ानें प्रभावित हुई थीं और 74,000 से ज्यादा यात्री फंस गए थे।

–आईएएनएस

About Author