नई दिल्ली : एप्पल, फेसबुक, ट्विटर और अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों ने मंगलवार को सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले और पसंदीदा इमोजी, नए इमोजी की घोषणा करते हुए विश्व इमोजी दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इमोजी के माध्यम से औरों से संवाद बिना शब्दों के कैसे सरल हो गया है। आईफोन निर्माता ने एक ब्लॉग में लिखा कि एप्पल ने रंगीन बालों वाले, उभयलिंगी, पौराणिक कथाओं तथा अन्य के लगभग 70 इमोजी करेक्टरों की घोषणा की।
फेसबुक और मैसेंजर ने आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर दिल वाला इमोजी सबसे ज्यादा उपयोग किया गया इमोजी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “फेसबुक में 2,800 से ज्यादा इमोजी हैं और प्रतिदिन लगभग सभी (2,300) इमोजी का उपयोग होता है।”
कंपनी के अनुसार, कैमरा फ्रेम और थीम वाले टैक्स्ट का फीचर जल्द ही फेसबुक और मैसेंजर से जोड़ा जाएगा।
लाखों लोगों द्वारा सिर्फ अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए उपयोग किए जाने से लेकर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा 2015 में वर्ड ऑफ द इयर घोषित होने वाली इमोजीज को कई वैश्विक कंपनियों ने अपना लिया है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी अपनी शीर्ष दस इमोजी की सूची जारी की है जिसमें दिल, फायर, थम्स अप और हर्ट आइज के इमोजी शामिल हैं।
गोडैडी इंडिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष निखिल अरोरा ने कहा, “इमोजी आज ऑनलाइन शब्दावली का अभिन्न हिस्सा बन गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा