मुंबई: कॉमेडियन एवं अभिनेता सुनील ग्रोवर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म ‘छुरियां’ में काम करने का मौका मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात है।
सुनील ने शनिवार को भारद्वाज को उनके 53वें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “विशाल भारद्वाज सर को जन्मदिन की बधाई। स्वस्थ रहें और अपने सिनेमाई, संगीत और लेखन प्रतिभा के साथ दुनिया का मनोरंजन करते रहें। आपके साथ काम कर मैं सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”
फिल्म में सुनील ग्रोवर प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। उनके साथ सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान जैसे सितारे भी हैं।
‘छुरियां’ के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिली है।
आमिर खान अभिनीत ‘दंगल’ से पहचान बना चुकीं सान्या ने आयुष्मान खुराना के साथ ‘बधाई हो’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत