जकार्ता इंडोनेशिया के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत में भूस्खलन और भूकंप से सात लोगों की मौत हो गई और आठ हजार से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी की पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण इकाई के प्रमुख पसमबोअन पंगलोली ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पीड़ितों की मौत उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के दौरान हुई।
अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन के कारण जिले में कम से कम आठ मकान जमींदोज हो गए।
पंगलोली ने कहा, “आठ हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से भाग गए हैं और वे सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। बीते कुछ दिनों में 5.1 से 5.5 औसत तीव्रता वाले भूकंप के कई झटकों से यह जिला हिल उठा है।”
Light mag. 4.6 earthquake – 68km NW of Kota Ternate, Indonesia on Friday, 16 November #Earthquake https://t.co/gbS5o2w8vj
— Disaster World News (@DisaWorldNews) November 16, 2018
पश्चिमी सुलावेसी प्रांत मध्य सुलावेसी प्रांत से सीमा साझा करता है। मध्य सुलावेसी प्रांत में सितंबर अंत में आए शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा