नई दिल्ली | मास्क न पहनने वालों के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर 137 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, ये 137 मामले उत्तर पश्चिम, दक्षिणी, उत्तरी, बाहरी और शाहदरा जिलों में दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा मास्क न पहनने वाले 32 लोगों के खिलाफ उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिले में चालान काटे गए।
इसी तरह मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाला दक्षिणी दिल्ली जिला दूसरे नंबर पर रहा। यहां पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी तरह उत्तरी और बाहरी दिल्ली जिले में क्रमश: 20 और 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये सभी लोग मास्क नहीं पहने थे।
इसके साथ ही पुलिस ने शब-ए-बारात के दौरान कानून का पालन न करने वाले 240 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई महरौली थाना पुलिस ने की। यहां पुलिस ने 240 लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही करके छोड़ दिया।
— आईएएनएस
और भी हैं
वाल्मीकि चौपाल द्वारा सौरभ भारद्वाज का अभिनंदन समारोह
पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली के स्कूलों में चलेगा ‘मां यमुना स्वच्छता अभियान’, स्वच्छता आंदोलन से जुड़ेंगे बच्चे