ई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल से आगे लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय की प्रशंसा की है।
एक ट्वीट में, केजरीवाल ने कहा कि अगर लॉकडाउन हटा लिया गया तो देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हासिल सबकुछ समाप्त हो जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही निर्णय लिया है। आज हमारी स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है, क्योंकि हमने शुरुआत में ही लॉकडाउन कर दिया था। अगर इसे बंद कर दिया गया तो, इस लड़ाई में हमने जो भी प्राप्त किया है, वो खत्म हो जाएगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए, इसको बढ़ाया जाना जरूरी है।”
उन्होंने यह ट्वीट, प्रधानमंत्री की राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद किया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और अधिकतर राज्यों ने इसमें विस्तार करने की मांग की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल