मुंबई : जैकलिन फर्नांडीज ने एक फोटो साझा की है, जिसमें वह अपने ‘सनराइज बडी’ को किस कर रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वह एक घोड़े को किस कर रही हैं और उसे उन्होंने अपना ‘सनराइज बडी’ कहा है।
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, “सेल्फी किंग! मेरे सनराइज बडी।” इस फोटो को फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 492 हजार लोगों ने पसंद किया है।
अभिनेत्री ने इससे पहले भी अपने खूबसूरत घोड़े के साथ खुद की तस्वीरें साझा की थीं।
https://www.instagram.com/p/B_RMXUwnBuR/?utm_source=ig_web_copy_link
इस बीच, जैकलीन अपनी आने वाली वेब सीरीज, ‘मिसेज सीरियल किलर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। उनकी यह सीरिज एक मई को रिलीज होने वाली है, इसे फराह खान ने बनाया है और उनके पति शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित किया गया है। यह थ्रिलर सीरिज एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसके पति को सीरियल मर्डर के लिए फंसाया और कैद किया गया है।
https://www.instagram.com/p/B_HU-CrnN_g/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म में मनोज बाजपेयी भी हैं, उन्होंने इससे पहले 2016 में कुंदर के साथ लघु मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘कृति’ में काम किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर