फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर दी जानकारी
केरल में पटाखों से भरा अनानास खाने जान गंवाने वाली गर्भवती हथिनी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केरल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है, ‘KFD ने हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।’ वन विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को इस मामले में जानकारी दी थी कि मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ की गई थी वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही थी।राज्य के वन मंत्री के राजू के अनुसार, हथिनी की मौत के मामले में जो गिरफ्तारी हुई है वो शख्स 40 साल का है और विस्फोटकों की आपूर्ति करता था।
वन विभाग की विशेष जांच टीम गठित
बता दें कि केरल सरकार ने जांच के लिए वन विभाग की विशेष जांच टीम गठित की है। वन विभाग ने ट्वीट कर कहा, “हथिनी की मौत के मामले में वन्यजीव संरक्षण कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। विशेष जांच दल का गठन किया गया है। दोषियों को सजा दिलाने में वन विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा।”
वेबसाइट चेंज डॉट ओआरजी पर 24 घंटे में 927 लोगों ने पिटीशन डाली है। दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग के साथ 13 लाख से ज्यादा लोगों ने इन पिटीशन को समर्थन दिया है।
डूबने से हुई मौत
पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक नदी में डूबने और ज्यादा पानी शरीर में जाने के कारण हथिनी के फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हुई है कि मुंह में धमाके के कारण जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था। असहनीय दर्द के कारण वह कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ थी। अत्यधिक कमजोरी के बाद हथिनी नदी में चली गई और वहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव