नई दिल्ली| दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक सड़क दुर्घटना (Accident)में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
पुलिस ने कहा, “मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक गुलशन और सनी के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीरागढ़ी की ओर से आ रहे दोनों व्यक्ति शनिवार रात विकासपुरी फ्लाईओवर से नीचे आ रहे थे, उतरते समय दुर्घटना हो गई।”
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मोटरसाइकिल चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण वह संतुलन खो बैठा और दुर्घटना हो गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली