सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि दिवंगत अभिनेता का अस्थि विसर्जन आज होगा।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फैंस के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी स्तब्ध है। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक के जरिए बताया कि उनके भाई का आज अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में श्वेता ने भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक ओपन लेटर लिखा था। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपना खत सभी के साथ शेयर किया था। श्वेता ने लिखा था, ‘मेरा बेबी, मेरा बाबु, मेरा बच्चा अब शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं है।
मुझे पता है कि तुम काफी तकलीफ में थे। मुझे ये भी पता है कि तुम एक फाइटर थे, जोकि इससे बहादुरी से लड़ रहे थे।
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च