नई दिल्ली| दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार के लिए रविवार को एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक की। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली एवं केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीते एक हफ्ते में अमित शाह और केजरीवाल की यह तीसरी बैठक है।
इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण रणनीति पर चर्चा की, गृह मंत्री को बताया गया कि दिल्ली में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने कहा कि वह दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 63 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। 63 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस के 3000 नए रोगियों का भी पता चला है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 261 पहुंच गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 3000 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 59,746 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दिल्ली में 63 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2175 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक 30 जून तक दिल्ली में कुल एक लाख कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ सकते हैं। वहीं 31 जुलाई तक दिल्ली में साढे पांच लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का आकलन किया गया है।
— आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र