नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव और कई राज्यों के उपचुनावों में मिली सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव भले ही कुछ सीटों पर हुआ हो, कुछ क्षेत्रों में हुआ हो, लेकिन कल सुबह से देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी पर, ट्विटर पर, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर थीं। लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों की जो आस्था है, उसकी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती। उन्होंने कोरोना काल में सफलता से चुनाव संचालन पर आयोग की तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में कहा, ” चुनाव नतीजों में हार-जीत अपनी जगह है। लेकिन चुनाव की प्रक्रिया, हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है। पूरे देश को बधाई देता हूं। चुनावों को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक संपन्न कराने कि लिए आयोग, सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन भी बधाई का पात्र हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “बिहार में पहले चुनाव के दौरान बूथ लूटने, री पोलिंग, लोगों के मारे जाने की हेडलाइन होती थी, अब मतदान प्रतिशत बढ़ने की हेडलाइन होती है। एक भी बूथ पर री पोलिंग न होना, शांतिपूर्ण चुनाव होना, देश की ताकत है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कोरोना के संकट काल में चुनाव कराना आसान नहीं था। लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सशक्त और पारदर्शी है। इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भारत की ताकत की पहचान कराई। चुनाव परिणामों में भाजपा को और एनडीए को अपार जनसमर्थन मिला है। भाजपा के, एनडीए के कार्यकर्ताओं को जितनी बधाई दूं, उतनी कम है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘नमो भारत ट्रेन’ में किया सफर