मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ.अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में उबर-स्लीम पोज देते दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट के जरिए अपने फैंस को पोज देने के लिए अच्छी टिप्स भी शेयर किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काफी स्लीम दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “हां, हां मैंने सांस रोककर अपने पेट अंदर ले रखा था।”
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अलाया एफ. की इस तस्वीर को अब तक 1 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे