नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इजरायल दूतावास के पास कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट शहर के 5 औरंगजेब रोड पर हुआ। शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम इस मामले को देख रहे हैं। कई पुलिस टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्री के बारे में पता लगाना अभी बाकी है।”
अग्निशमन विभाग की जानकारी के अनुसार, उन्हें शाम 5.11 बजे कॉल आया, और तीन दमकलों को काम पर लगाया गया। विस्फोट में पास में खड़े एक वाहन की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव