नई दिल्ली| अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने साल 2018 में इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान न केवल उनके समकालीन कलाकारों संग उनकी तुलना की गई थी, बल्कि उनकी मां व दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी संग भी लोगों ने उन्हें कंपेयर किया था। हालांकि जान्हवी इसे बुरा नहीं मानती हैं। उनका कहना है कि प्रतिस्पर्धा का होना अच्छी बात है। जान्हवी ने आईएएनएस को बताया, “मैं हेल्दी कम्पटीशन में यकीन रखती हूं। अपने समकालीन कलाकारों को मैं अपने लिए प्रेरणा के तौर पर देखती हूं। ये मुझे जमीन से जुड़े रहने में मेरी मदद करते हैं और सभी वाकई में अच्छा काम कर रहे हैं। इनसे सीखने के लिए काफी कुछ है। हम सभी को अपनी जगह मिल गई है और यहीं से हमें आगे का रास्ता तय करना है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह