नई दिल्ली| देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी से निपटने के लिए देश व्यापी वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया। आम आदमी पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साध देशवासियों को वैक्सीन लगाने की बजाय वैक्सीन को दूसरे देशों में निर्यात करने पर अधिक बल देने की आलोचना की है। इसपर मसले पर ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने मोदी सरकार पर देशवासियों की जान की चिंता नहीं होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि, “मोदी सरकार अपने देशवासियों को वैक्सीन लगाने की बजाय अपनी छवि चमकाने के लिए दूसरे देशों को वैक्सीन का निर्यात कर रही है। भारतीयों को जितनी वैक्सीन नहीं लगाई है, उससे कहीं ज्यादा वैक्सीन दूसरे देशों को निर्यात की जा चुकी है।”
चड्डा के अनुसार, “अब तक भारत 64.5 मिलियन वैक्सीन विश्व के 84 देशों को निर्यात कर चुका है, जिसमें अमेरिका, इंग्लैड जैसे विकसित देश भी शामिल हैं। वहीं भारत द्वारा बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, बहरीन, मोरक्को, ओमान, अर्जेंटिना, मंगोलिया, युक्रेन, सेंट लूसिया, घाना, अंगोला, माली, सूड़ान, युगांड़ा, जमैका, कजाकिस्तान, बहामा, उज्बेकिस्तान, पराग्वे, बुलाविया, जिम्बाब्वे, नाइजीरिया, यमन को वैक्सीन भेजी जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि, “भाजपा और पीएम मोदी के लिए अपने देश के लोगों की जिंदगी बचाने के लिए टीकाकरण करना जरूरी नहीं लग रहा है। 135 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में जिस गति से टीकाकरण हो रहा है, उससे सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाने में 15 साल लगेंगे।”
“कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि अगर आप 100 की बजाए 70 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगा दें, तो भी कोरोना की बीमारी थम जाती है। भारत सरकार को टीकाकरण की इसी गति से 70 फीसदी आबादी को भी वैक्सीन लगाने में लगभग 10 साल लगेंगे।”
आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि, “प्रधानमंत्री की अंतरराष्ट्रीय छवि चमकाने की बजाय देशवासियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे