टोक्यो| जापान के मियागी प्रान्त में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि भूकंप सुबह 9.29 बजे आया, जिसका केंद्र अक्षांश में 38.3 डिग्री उत्तर व देशांतर में 141.9 डिग्री पूर्व में और 50 किमी की गहराई पर स्थित था।
जापानी भूकंपीय तीव्रता के पैमाने पर मियागी प्रान्त के कुछ हिस्सों भूकंप का स्तर 4 था। जबकि इसका अधिकतम स्तर 7 है।
भूकंप के सिलसिले में अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’