मुंबई। अभिनेता शरद केलकर टेलीविजन धारावाहिक ‘शेर-ए-पंजाब : महाराजा रंजीत सिंह’ में अतिथि भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं।
उनका कहना है कि यह दूरदर्शी परियोजना है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होगा। यह महाराजा रणजीत सिंह की जीवनी पर आधारित है।
शरद ने कहा, “यह पहली बार है जब सिखों पर कोई धारावाहिक बन रहा है, इस वजह से मुझे इसमें दिलचस्पी है और इसी वजह से मैं अतिथि भूमिका मिलने पर भी इसके लिए सहमत हो गया। दूसरा यह दूरदर्शी परियोजना है।”
इसमें शालीन भनोट, स्नेहा वाघ और सोनिया सिंह जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इसमें शरद सिख योद्धा बंदा सिंह बहादुर की भूमिका में दिखेंगे।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’