ग्रेटर नोएडा| ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एक कैमिकल कंपनी में मंगलवार की सुबह आग लग गई। कंपनी में कैमिकल होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची । 2 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मंगलवार की सुबह कंपनी में लगी अचानक आग से आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई, सुबह 8 बजकर 20 मिनट।में दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण आग में कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। फिलहाल आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल सका है।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि, आरएस केमिकल नामक कंपनी में सुबह आग लगी थी। इस कंपनी में थिनर (कैमिकल) का काम होता था। ये काफी ज्वलनशील होता है।
सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद 2 घँटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से किसी जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी करीब 1 हजात स्क्वायर फीट में फैली हुई है।
— आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया